Uncategorized

सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 81,400 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 60 अंक चढ़ा, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी; बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO ओपन

सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 81,400 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 60 अंक चढ़ा, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी; बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO ओपन

Last Updated on May 21, 2025 9:55, AM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Live BSE Sensex NSE Nifty Updates | IT, Realty And Bank Realty Shares

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 21 मई को सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 81,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 60 अंक की तेजी है, ये 24,750 के स्तर पर है।

 

सेंसेक्स 30 शेयरों में से 19 में तेजी है। सनफार्मा, नेस्ले और HDFC बैंक करीब 1% ऊपर हैं। जबकि, इटरनल (जोमैटो), अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1.2% तक की गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी है। NSE के फार्मा इंडेक्स में 1.51%, हेल्थ केयर में 1.26% और रियल्टी में 1.08% की तेजी है। जबकि, IT, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 40 अंक (0.10%) नीचे 37,500 पर है। कोरिया का कोस्पी करीब 30 अंक (1%) ऊपर 2,625 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 120 अंक (0.50%) ऊपर, 23,800 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 13 अंक (0.40%) चढ़कर 3,393 पर कारोबार कर रहा है।
  • 20 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 115 अंक (0.27%) गिरकर 42,677 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 73 अंक गिरकर 19,143 और S&P 500 23 अंक नीचे बंद हुए।

20 मई को विदेशी निवेशकों ने 10,016 करोड़ के शेयर बेचे

  • 20 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 10,016.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,738.39 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 13,240.59 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 29,799.01 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।

बोराना वीव्स लिमिटेड के IPO का दूसरा दिन

बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। इन्वेस्टर इस इश्यू के लिए 22 मई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 27 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 145 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 67 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे

मंगलवार करीब 900 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 20 मई को सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 262 अंक की गिरावट रही, ये 24,684 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 3 में तेजी रही। जोमैटो का शेयर 4.10% की गिरा। मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कुल 14 शेयरों में 2.8% तक गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 गिरकर बंद हुए। ऑटो, मीडिया और रियल्टी में करीब 2% की गिरावट रही। NSE के ऑटो सेक्टर में 2.17%, हेल्थकेयर में 1.41%, रियल्टी में 1.11%, मीडिया और फार्मा में 1.36% की गिरावट रही।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top