Markets

Dixon Technologies Share Price: मुनाफा चार गुना बढ़ा, लेकिन स्टॉक 5% टूटा, फिर भी ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय और बढ़ाया टारगेट

Dixon Technologies Share Price: मुनाफा चार गुना बढ़ा, लेकिन स्टॉक 5% टूटा, फिर भी ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय और बढ़ाया टारगेट

Last Updated on May 21, 2025 12:36, PM by Pawan

Dixon Technologies Share Price: चौथी तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। चौथी तिमाही में 250 करोड़ रुपए के Exceptional Gain के चलते कंपनी का मुनाफा करीब 400 परसेंट बढ़ा। इस दौरान कंपनी की आय दो गुनी बढ़ी। वहीं मार्जिन ने भी बड़ा सरप्राइज किया। कंपनी के मोबाइल सेगमेंट का प्रदर्शन शानदार रहा। सभी सेगमेंट के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। बोर्ड ने 8 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया। नतीजों के बाद नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट भी बढ़ाया है। वहीं सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.19 बजे 5.00 परसेंट या 829.50 रुपये गिरकर 15738 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerages On Dixon Technologies

CLSA On Dixon Technologies

सीएलएसए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कहा कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। 4Q EBITDA उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन मुनाफा अनुमान से कम रहा। FY26/27 स्मार्टफोन वॉल्यूम 42-44m/60m संभव है। FY24/25 में 6.5m/ 28m था स्मार्टफोन वॉल्यूम देखने को मिला। PLI का फायदा कम घटने से FY27 में मार्जिन में नरमी संभव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 19000 रुपये तय किया है।

Morgan Stanley On Dixon Technologies

मॉर्गन स्टैनली ने इस टेक्नोलॉजी स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 8696 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा जबकि EBITDA उम्मीद से 8% ज्यादा रहा। सभी सेगमेंट के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। 34.5% के ऊंचे टैक्स के चलते मुनाफा अनुमान से कम देखने को मिला। Aditya Infotech में हिस्सा बिक्री से 250 करोड़ रुपये का वन टाइम गेन नजर आया।

Nomura On Dixon Technologies

नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान से अच्छे देखने को मिले। FY27 EPS के 52x पर शेयर नजर आ रहा हे। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 21202 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top