Uncategorized

Stocks to Buy: आज Raymond और PG Electroplast समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज Raymond और PG Electroplast  समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on May 21, 2025 7:54, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार नुकसान में रहा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 फीसदी लुढ़ककर 81,186.44 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 905.72 अंक नीचे चला गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 नुकसान में जबकि तीन लाभ में रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 261.55 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में Zomato) में सबसे अधिक 4.10 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके अलावा मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। एचडीएफसी बैंक में 1.26 फीसदी और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.13 फीसदी की गिरावट आई थी। दूसरी तरफ टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयर लाभ के साथ बंद हुए थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Newgen Software, Pfizer, CCL Products, BASF India, Zensar Tech, Raymond और PG Electroplast हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने DOMS Industries, Cochin Shipyard, Bajaj Holdings, Rites, HEG, Alembic Pharma और Data Patterns (India) के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top