Last Updated on May 20, 2025 11:38, AM by Pawan
HAL Shares Price: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर मंगलवार 20 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को ‘खरीदें (Buy)’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। हालांकि यूबीएस ने इसके शेयरों में टारगेट प्राइस में इजाफा किया है और इसे पहले के 5,440 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से लगभग 11% बढ़ोतरी की संभावना दिखाता है।
क्यों घटाई रेटिंग?
UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के रेटिंग में गिरावट के पीछे कुछ प्रमुख कारण बताए हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि सबसे पहले कंपनी के स्टॉक को प्रभावित करने वाले नियर-टर्म में जितने भी फैक्टर्स हैं, उन्हें बाजार इसके मौजूदा भाव में शामिल कर चुका है। इसमें GE F-404 इंजन में देरी, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) के ऑर्डर, LCA MK1A लड़ाकू विमान से जुड़ी चिंता आदि शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से Su-30 MKI विमानों के अपग्रेड और LCA मार्क-2 ऑर्डर में लंबी समयसीमा की बात कहने के बाद, UBS ने HAL की ऑर्डर बुक में सालान बढ़ोतरी के अनुमान को पहले के 21% CAGR से घटाकर 14% CAGR कर दिया है।
UBS ने अपने नोट में कहा, “हमारा मानना है कि मजबूत मार्जिन गाइडेंस के साथ मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से प्रॉफिट एंड लॉस को सपोर्ट मिलेगा और यह शेयर में गिरावट की आशंका को सीमित रखेगी।” ब्रोकरेज ने आगे कहा कि हालिया भू-राजनैतिक घटनाओं ने डिफेंस कंपनियों और खासतौर से सरकारी डिफेंस कंपनियों के ग्रोथ आउटलुक को मजबूत किया है।
UBS ने मैनेजमेंट के दिए गाइडेंस के मुताबिक, मार्जिन में इजाफे और रेवेन्यू में थोड़ी कमजोर के आधार पर HAL के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया है। लेकिन उसने यह भी कहा कि धीमा उत्पादन उसके लिए एक अहम नकारात्मक फैक्टर्स है, जिसके चलते उसने स्टॉक रेटिंग को घटार न्यूट्रल कर दिया है।
आगे का रास्ता
वित्त वर्ष 2026 में, HAL का अपना रेवेन्यू ग्रोथ 8% से 10% के बीच रहने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि वह अगले 6 महीने में अपने गाइडेंस पर दोबारा अपडेद देगी। कंपनी ने साथ में यह भी कहा है कि वह FY27 से डबल डिजिट अंकों में ग्रोथ की उम्मीद कर रही है, लेकिन यह FY26 से भी संभव है।
स्टॉक परफॉर्मेंस
NSE पर सुबह 10.50 बजे के करीब, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 4,926 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 14.32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि इस साल अब तक इसका शेयर करीब 18 फीसदी चढ़ चुका है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
