Markets

दो दिन में ही 30% गिर गया शेयर, कंपनी के हाथ से निकला बड़ा प्रोजेक्ट, निवेशकों में बेचने की लगी होड़

दो दिन में ही 30% गिर गया शेयर, कंपनी के हाथ से निकला बड़ा प्रोजेक्ट, निवेशकों में बेचने की लगी होड़

Last Updated on May 20, 2025 16:25, PM by Pawan

Protean eGov Shares: प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 20 मई को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार शुरू होते ही कंपनी का शेयर 13 फीसदी तक गिरकर 981.10 रुपये के स्तर पर गया, जो इसका पिछले एक साल का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले सोमवार 19 मई को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने PAN 2.0′ के लिए जिन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का नाम शामिल नहीं है। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट ने भरोसा दिया है कि इस प्रोजेक्ट के नहीं मिलने से उसके बिजनेस पर किसी तरह का तत्काल असर नहीं पड़ेगा।

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के मैनेजमेंट ने अपनी अर्निंग्स कॉल में कहा कि उसके बिजनेस पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट का प्रॉसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन वाले भाग से कोई संबंध नहीं है, जिसमें कंपनी फिलहाल शामिल है।

कंपनी ने कहा कि उसे जारी किया गया RFP एक लॉन्ग-टर्म स्टोरी है और इसलिए कंपनी की वित्तीय स्थिति पर इसका तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिलहाल, तीन चौथाई PAN आवेदन डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के जरिए आते हैं और PAN 2.0 को लागू होने में अभी भी कुछ साल लगेंगे। मैनेजमेंट ने इस बात पर भी जोर दिया कि PAN 2.0 मुख्य रूप से ऑनलाइन सेगमेंट को टारगेट करता है और इसे ऑनलाइन आने में कम से कम दो साल लगेंगे।

 

प्रोटीन ईगॉव ने रविवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि आयकर विभाग ने अपने पैन 2.0 प्रोजेक्ट के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव के लिए एक मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP) के चयन के लिए प्रस्ताव और बोलियां मंगाने के लिए एक नोटिस जारी किया था। फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी ने उस प्रोजेक्ट के लिए RFP (प्रस्तावों के लिए अनुरोध) बोली में भाग लिया था।

कंपनी के बयान में कहा गया है, “हमारी समझ से, यह प्रोजेक्ट टेक्नोलॉजी में सुधार से जुड़ा हुआ है जिसमें आयकर विभाग में PAN सिस्टम के डिजाइन, विकास और अन्य पहलू शामिल हैं और फिलहाल, आयकर विभाग के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्त के तहत हमारी चल रही PAN प्रोसेसिंग जारी करने की सेवाओं पर इसका सीमित या न्यूनतम प्रभाव पड़ता है।”

ब्रोकरेज का क्या है कहना?

ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने अपने नोट में लिखा है कि यह खबर कंपनी के लिए नेगेटिव है क्योंकि पैन सेवाएं कंपनी की कुल आय में लगभग 50% का योगदान देती हैं और यह वह सेगमेंट है जो ऐतिहासिक रूप से कंपनी के नए इनीशिएटिव को फंड मुहैया कराने के लिए फ्री कैश फ्लो पैदा करता रहा है, लेकिन अब यह खतरे में है।

इसके चलते, ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को पहले के “Add” से घटाकर “Sell” कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 1,730 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है।

दूसरी ओर, आनंद राठी ने अपने नोट में लिखा है कि यह कदम शॉर्ट-टर्म में इसके सेंटीमेंट के लिए नेगेटिव है, लेकिन इसका वित्तीय असर सीमित दिखाई देता है क्योंकि कंपनी के मुख्य पैन ऑपेशंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

NSE पर सुबह 9.30 बजे के करीब, प्रोटीन ईगॉव के शेयर 10.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,024.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top