Last Updated on May 19, 2025 20:31, PM by Pawan
POWERGRID Q4 Results, Dividend: महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PowerGrid) ने अपना तिमाही नतीजा पेश कर दिया है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 12.5% फाइनल डिविडेंड (Dividend) की घोषणा की है. सोमवार को महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 304.10 रुपये पर बंद हुआ है.
POWERGRID Q4 Results
रेगुलेटरी फाइलिंग में महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 0.6 फीसदी घटकर 4,143 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में 4,166 करोड़ रुपये था. हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई. इस दौरान कंपनी आय 2.5 फीसदी बढ़कर 12,275 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में आय 11,978 करोड़ रुपये थी.