Last Updated on May 19, 2025 17:28, PM by
Blue Water Logistics IPO: सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का आईपीओ जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के स्मॉल कैप(SME) सेक्शन में आएगा। कंपनी का IPO 132-135 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ आएगा। जानकारी के मुताबिक 27 मई से यह आईपीओ सबस्क्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ के साथ कंपनी 30 लाख शेयरों के माध्यम से 40.5 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है।
ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी है। यह फ्रेट फॉरवर्डिंग, कस्टम क्लीयरेंस और ट्रांसपोर्टेशन हैंडलिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी एयर, समुद्री और लैंड ट्रांसपोर्ट के माध्यम से व्यापक स्तर पर लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट (SCM) और वेयरहाउसिंग सुविधाएं प्रदान करती है।
27 मई को खुलेगा सब्सक्रिप्शन और 3 जून को होगा लिस्ट
ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी 30 मई तक आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट होगा। ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स के शेयर 3 जून को NSE इमर्ज पर लिस्ट होंगे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों(QIB) के लिए रिजर्व है, वहीं 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और शेष 15 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स के आईपीओ के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करेगा।