Markets

Stocks On Broker’s Radar: डिवीज लैब, हुंडई और एनसीसी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजे ने लगाया दांव

Stocks On Broker’s Radar: डिवीज लैब, हुंडई और एनसीसी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजे ने लगाया दांव

Last Updated on May 19, 2025 12:07, PM by

Stocks On Broker’s Radar : फार्मा कंपनी डिवीज लैब्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 23 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसकी आय ग्रोथ 12 परसेंट रही। मार्जिन भी सुधरकर 34 परसेंट के पार हो गया। कंपनी का डबल डिजिट ग्रोथ पर फोकस है। ब्रोकरेजे में जेफरीज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर हुंडई और एनसीसी के स्टॉक्स भी हैं। हुंडई पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है और सीएलएसए ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। एनसीसी पर सीएलएसए की आउटपरफॉर्म रेटिंग है।

JEFFERIES ON DIVI’S LABS

जेफरीज ने दिग्गज फार्मा कंपनी डिवीज लैब पर कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक देखने को मिले हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की पेटेंट की चुनौती और हाई वैल्युएशन के चलते होल्ड रेटिंग दी है।

 

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट 7185 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। FY25 रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 19% बढ़ी। जबकि Q4FY25 ग्रॉस मार्जिन 62.1% रही इसमें सालाना 122 bps का उछाल देखने को मिला।

नोमुरा ने हुंडई पर राय देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा मध्यम अवधि में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। Q4 मार्जिन अनुमान से अच्छे देखने को मिले। H2FY26 से नए मॉडल का मजूबत साइकल देखने को मिला। कंपनी का एक्सपोर्ट पर फोकस है। चुनौतीपूर्ण माहौल में दूसरी कंपनियों से अच्छे नतीजे देखने को मिले। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 2,291 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सीएलएसए ने हुंडर पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 2155 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA मार्जिन उम्मीद से ज्यादा देखने को मिला। FY27 में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ सकता है।

सीएलएसए ने इस स्टॉक पर कहा कि Q4 ऑर्डर इनफ्लो से पॉजिटिव सरप्राइज है। सालाना आधार पर Q4 ऑर्डर इनफ्लो में 21% की ग्रोथ रही। मार्जिन 100 bps बढ़े और सालाना आधार पर PAT में 20% की ग्रोथ देखने को मिली। FY26-27 EPS में 10%-12% की कटौती नजर आई। FY26 गाइडेंस से एग्जीक्यूशन में सुस्ती के संकेत दिखे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 315 रुपये दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top