Last Updated on May 19, 2025 10:44, AM by
Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 172.84 अंक या 0.21 प्रतिशत नीचे 82157.75 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 25.95 अंक या 0.10 प्रतिशत गिर कर 24993.85 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1462 शेयर बढ़े। जबकि 335 शेयर गिरे। निफ्टी पर बीईएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, इटरनल और टेक महिंद्रा के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Aarti Industries
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें आरती इंडस्ट्रीज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 483 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 480 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Hero Motocorp
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में हीरो मोटोकॉर्प पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 4420 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 4625 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 4319 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – CDSL
राजेश सातपुते ने आज के लिए कैपिटल मार्केट स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीडीएसएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1447 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1460 से 1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – BSE
चंदन तापड़िया ने आज के लिए कैपिटल मार्केट के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बीएसई का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7380 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7240 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक – MGL
रचना वैद्य ने आज के लिए गैस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमजीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1423 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1440 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1410 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – HDFC Life
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए इंश्योरेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी लाइफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 751 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 772 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 746 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।