Uncategorized

Colorbar Cosmetics कर रही IPO की तैयारी, 2027 की शुरुआत में लिस्ट होने का है प्लान

Colorbar Cosmetics कर रही IPO की तैयारी, 2027 की शुरुआत में लिस्ट होने का है प्लान

भारत का मेकअप और स्किनकेयर ब्रांड कलरबार कॉस्मेटिक्स (Colorbar Cosmetics) अपना IPO लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का इरादा 2027 की शुरुआत में शेयर बाजार में लिस्ट होने का है। रॉयटर्स के मुताबिक, यह बात कंपनी के फाउंडर और MD समीर मोदी ने कही है। कंपनी इस वित्त वर्ष 2025-26 में अपने डिजाइन को अपग्रेड करके, नए प्रोडक्ट लॉन्च करके और स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर अपने रेवेन्यू को दोगुना करना चाहती है।

कलरबार कॉस्मेटिक्स को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में इसका रेवेन्यू दोगुना होकर 10 अरब रुपये से अधिक हो जाएगा। कंपनी की वैल्यूएशन 25 से 35 अरब रुपये तक है। मोदी का कहना है कि कलरबार 2027 की शुरुआत में लिस्ट होगी।

IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल कंपनी के स्किनकेयर और फ्रैगरेंस पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने, विदेशी ब्रांड्स समेत अन्य ब्रांड्स की खरीद करने के लिए किया जाएगा। कलरबार कॉस्मेटिक्स, मोदी एंटरप्राइजेज का हिस्सा है। यह 1.5 अरब डॉलर से अधिक का समूह है। इसके पास पान विलास, 24 सेवन, मोदीकेयर और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड जैसे ब्रांड हैं।

अभी 100 से ज्यादा आउटलेट

दो दशक पहले शुरू हुई कलरबार कॉस्मेटिक्स कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इनमें लिपस्टिक और फाउंडेशन जैसे मेकअप के जरूरी सामान के साथ-साथ सीरम और मॉइस्चराइजर जैसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। कलरबार के 100 से ज्यादा आउटलेट हैं। यह शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल समेत 1,200 से अधिक मल्टी-ब्रांड स्टोर्स के जरिए बिक्री करती है।

इस वित्त वर्ष में खोलेगी 15-20 स्टोर

कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में 15-20 स्टोर खोलने की योजना बना रही है। इसके रेवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा भारत से आता है। मोदी ने यह भी कहा कि कलरबार को उम्मीद है कि अगले 5 वर्षों में उसका एक-चौथाई रेवेन्यू निर्यात से आएगा, जिसके लिए वह अमेरिका और मिडिल ईस्ट में विस्तार करेगी। कलरबार न केवल शुगर कॉस्मेटिक्स और मायग्लैम जैसे भारतीय ब्रांड्स से बल्कि एस्टी लॉडर, बॉबी ब्राउन और MAC जैसी वैश्विक बड़ी कंपनियों से भी कॉम्पिटीशन का सामना कर रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top