Uncategorized

करोड़पति बनाने वाले शेयर ने किया बर्बाद, कभी 2200 रुपये थी कीमत, अब आधी से भी बहुत कम रह गई

करोड़पति बनाने वाले शेयर ने किया बर्बाद, कभी 2200 रुपये थी कीमत, अब आधी से भी बहुत कम रह गई

Last Updated on May 18, 2025 15:00, PM by

नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में कौन शेयर कब करोड़पति बना दे और वही शेयर कब खाकपति बना दे, कहा नहीं जा सकता। जब तब तेजी रहती है, सब अच्छा लगता है। लेकिन जब गिरावट आती है तो वह कब रुकेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता। जब तक कुछ समझ में आता है, तब तक वह शेयर बर्बाद कर चुका होता है। ऐसा ही एक शेयर इस समय निवेशकों को बर्बाद कर रहा है। किसी समय इस शेयर ने निवेशकों को बेहद कम समय में करोड़पति बना दिया था। इसका नाम श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd) है।

शुक्रवार को श्री अधिकारी ब्रदर्स का शेयर 0.57% की गिरावट के साथ 591.65 रुपये पर बंद हुआ। कभी इस शेयर की कीमत 2000 रुपये से ज्यादा था। 10 दिसंबर 2024 को इस शेयर कीमत 2197.70 रुपये थी। यह इसका न केवल 52 वीक बल्कि ऑल टाइम हाई है। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। यह गिरावट ऐसी आई कि एक समय यह शेयर 400 रुपये से भी नीचे आ गया था। पिछले 5 महीने में इस शेयर में 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी

कभी बनाया था करोड़पति

10 दिसंबर 2023 को इसके शेयर की कीमत मात्र 3 रुपये थी। वहीं एक साल बाद यानी 10 दिसंबर 2024 को यह करीब 2198 रुपये पर था। ऐसे में इसने निवेशकों को एक साल में 73000% से ज्यादा रिटर्न दिया। अगर किसी निवेशक ने 10 दिसंबर 2023 को इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू एक साल बाद 7.30 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होती।

अब निवेशकों को लगातार नुकसान

यह शेयर अब निवेशकों का लगातार नुकसान कर रहा है। यह अपने ऑल टाइम हाई के मुकाबले 70 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। हालांकि बीच-बीच में इसमें कुछ सुधार हुआ है, लेकिन निवेशकों के नुकसान की भरपाई नहीं हो सकी। इस साल 3 फरवरी को यह शेयर 371 रुपये पर आ गया था। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ तेजी आनी शुरू हुई और यह 25 अप्रैल को 675 रुपये के करीब पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें फिर से गिरावट आ गई।

क्या करती है कंपनी?

यह एक मीडिया कंपनी है। कंपनी ब्रॉडकास्ट, फिल्म, कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। इस कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 1,501.20 करोड़ रुपये रह गया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top