Uncategorized

IPO Calendar: फिर शुरू होगी आईपीओ की हलचल, अगले हफ्ते 5 नए इश्यू में बोली लगाने का मौका, पैसा रखें तैयार

IPO Calendar: फिर शुरू होगी आईपीओ की हलचल, अगले हफ्ते 5 नए इश्यू में बोली लगाने का मौका, पैसा रखें तैयार

Last Updated on May 18, 2025 15:02, PM by

नई दिल्ली: भारतीय आईपीओ बाजार में कुछ समय से शांति थी। अब अगले हफ्ते बाजार में रौनक आने वाली है। कुल 5 कंपनियां अपने शेयर जारी करने वाली हैं। Belrise Industries और Borana Weaves जैसी बड़ी कंपनियां भी आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनके अलावा तीन छोटी SME कंपनियां भी अगले हफ्ते आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा तीन कंपनियों की लिस्टिंग भी होग

Belrise Industries

Belrise Industries एक ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी पुणे में है। Belrise Industries अपना आईपीओ 2,150 करोड़ रुपये का लाने वाली है। कंपनी ने शेयर की कीमत 85-90 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद हो जाएगा। निवेशकों को कम से कम 166 शेयर खरीदने होंगे। यह पूरा IPO नए शेयरों का है। इसमें 23.89 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें पुराने शेयर नहीं बेचे जाएंगे।

कंपनी IPO से मिलने वाले पैसों में से 1,618.1 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी। बाकी पैसे कंपनी के सामान्य कामकाज में इस्तेमाल होंगे। कंपनी के ड्राफ्ट पेपर के अनुसार मार्च 2025 तक Belrise पर 2,904.5 करोड़ रुपये का कर्ज था। इसमें गैर-फंड आधारित कर्ज और ब्याज भी शामिल है।

Borana Weaves

Borana Weaves सिंथेटिक कपड़ा बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी सूरत में है। Borana Weaves का आईपीओ 144.89 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ 20 मई को खुलेगा। यह तीन दिन का आईपीओ है और 22 मई को बंद हो जाएगा। इसमें 67.08 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। शेयर की कीमत 205 से 216 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

कंपनी IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल सूरत में चौथी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी। फिलहाल कंपनी की सूरत में तीन यूनिट हैं।

 

एसएमई सेगमेंट में ये शेयर खुलेंगे

Unified Data-Tech Solutions का आईपीओ 22 मई को खुलेगा और 26 मई को बंद होगा। कंपनी ने शेयर की कीमत 260 से 273 रुपये के बीच रखी है। कंपनी 144.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ 29 मई को लिस्ट हो सकता है।

Dar Credit and Capital का आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा। कंपनी ने शेयर की कीमत 57 से 60 रुपये रखी है। कंपनी 25.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह आईपीओ 28 मई को लिस्ट हो सकता है।

Victory Electric Vehicles का आईपीओ 20 मई को खुलेगा। इसमें 23 मई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने प्रति शेयर कीमत 72 रुपये रखी है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 40.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ 28 मई को लिस्ट हो सकता

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top