Uncategorized

Defence कंपनी का आया रिजल्ट, Q4 में 60% बढ़ा मुनाफा, 395% डिविडेंड का ऐलान, एक हफ्ते में 25% चढ़ा डिफेंस स्टॉक | Zee Business

Defence कंपनी का आया रिजल्ट, Q4 में 60% बढ़ा मुनाफा, 395% डिविडेंड का ऐलान, एक हफ्ते में 25% चढ़ा डिफेंस स्टॉक | Zee Business

Last Updated on May 18, 2025 16:00, PM by

 

Data Patterns Q4 Results, Dividend: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी Data Patterns के मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी हो गया. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 60 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. जबकि आय में 117 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. नतीजे के साथ डिफेंस कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 395% का फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) का ऐलान किया है. शुक्रवार (16 मई) को डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) 9.25 फीसदी की बढ़त के साथ 2869.15 रुपये पर बंद हुआ है.

Data Patterns Q4 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में डिफेंस कंपनी Data Patterns का नेट प्रॉफिट 60.47 फीसदी बढ़कर 114.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 71.1 करोड़ रुपये था. Q4FY25 में डिफेंस कंपनी का आय 117.33 फीसदी बढ़कर 396.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस तिमाही में 182.3 करोड़ रुपये पर थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 61% फीसदी की बढ़ोतरी के साथ149.5 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 93 करोड़ रुपये पर था.

Data Patterns Dividend

Data Patterns के बोर्ड ने नतीजे के साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 7.90 रुपये यानी 395% फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी ने कहा कि अगर शेयरधारकों द्वारा 8 अगस्त, 2025 को होने वाली AGM में फाइनल डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो उसका भुगतान 6 सितंबर, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा.

Data Patterns Order Book

एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसे कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ₹355 करोड़ के ऑर्डर हासिल हुए है. 31 मार्च, 2025 तक ऑर्डर बुक ₹729.84 करोड़ की है. अब तक वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹40.21 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने कहा, ₹91.69 करोड़ के ऑर्डर्स पर बातचीत पूरी हो चुकी है लेकिन अभी मिले नहीं हैं. बातचीत पूरा होने वाले ऑर्डर्स को शामिल करने पर कुल ऑर्डर बुक ₹860.47 करोड़ होगी. 1 अप्रैल, 2024 को ऑर्डर बुक ₹1,083 करोड़ थी.

Description Amount (Rs. Cr)
Order book as on April 01, 2024 1,083.00
Orders secured during FY 2024-25 355.00
Order book as on March 31, 2025 729.84
Orders received during Q1 FY 2025-26 (so far) 40.21
Orders under negotiation (finalized but not yet received) 91.69
Projected order book (including negotiated orders) 860.47

कंपनी के प्रदर्शन पर डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टरश्रीनिवासगोपालन रंगराजन ने कहा,  हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने राजस्व में उत्कृष्ट बढ़ोतरी दर्ज की है, साथ ही मुनाफे में भी निरंतरता बनाए रखी है. चौथी तिमाही के नतीजे हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप रहे. तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EBITDA भी हमारे गाइडेंस के अनुसार रहा. यह उपलब्धि हमारी रणनीति, निष्पादन क्षमताओं और संचालन में उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. हमें मजबूत ऑर्डर मिलने की उम्मीद है और हमें विश्वास है कि हम इस ग्रोथ रफ्तार को बनाए रखने में सक्षम रहेंगे.

Data Patterns Share Price

डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) Data Patterns का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 25 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि पिछले एक महीने में इसमें 52 फीसदी और 3 महीने में 79 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस साल शेयर अब तक 15 फीसदी बढ़ा है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में इसने 79 फीसदी और 3 साल में 306 फीसदी का रिटर्न दिया है. डिफेंस स्टॉक का 52 वीक हाई 3,654.75 रुपये है और लो 1,350.50 रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top