Uncategorized

कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, मिला ₹1133 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा शेयर

कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, मिला ₹1133 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा शेयर

Last Updated on May 19, 2025 3:42, AM by Pawan

 

KEC International Order: कंस्ट्रक्शन कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) ने बड़ा अपडेट दिया है. वीकेंड में शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे 1133 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए हैं. ये ऑर्डर्स महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) और एक प्राइवेट डेवलपर से मिले हैं. ये ऑर्डर भारत में स्थित ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है. शुक्रवार (16 मई) को कंस्ट्रक्शन स्टॉक (Construction Stock) 0.36 फीसदी गिरकर 800.75 रुपये पर बंद हुआ है.

KEC International Order: ₹1133 करोड़ का ऑर्डर मिला

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BSE 500 में शामिल KEC International को महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) और प्राइवेट डेवलपर से नए ऑर्डर हासिल हुए हैं जिसका साइज 1,133 करोड़ रुपये है. कंपनी के मुताबिक ये ऑर्डर भारत में स्थित ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को पावर ग्रिड से 800 KV HVDC ट्रांसमिशन लाइन और 765 KV GIS सबस्टेशन के लिए ऑर्डर हासिल हुआ है. वहीं प्राइवेट डेवलपर से 400 KV Quad ट्रांसमिशन लाइन का ऑर्डर मिला है.

 

केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के MD&CEO विमल केजरीवाल ने कहा, हमारे T&D बिजनेस द्वारा PGCIL और एक प्रमुख निजी डेवेलपर से मिले कई ऑर्डर्स को लेकर हम बहुत खुश हैं. ये प्रतिष्ठित ऑर्डर हमारे भारत स्थित T&D ऑर्डर बुक को काफी हद तक मजबूत करते हैं. हमें विशेष रूप से इस बात पर गर्व है कि हमने एक और HVDC ऑर्डर हासिल किया है, जो पिछले वर्ष मिले ऑर्डर्स द्वारा स्थापित मजबूत नींव पर आधारित है। देश की तेजी से बढ़ती ऊर्जा मांग और नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार एवं ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के चलते, हमें इस क्षेत्र की वृद्धि को लेकर सकारात्मक और मजबूत दृष्टिकोण बना हुआ है. ये ऑर्डर भविष्य में हमारे लक्षित विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

कंपनी का बिजनेस

बता दें कि KEC इंटरनेशनल एक वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) की प्रमुख कंपनी है. यह पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस पाइपलाइंस और केबल्स जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है. इसका 110 से अधिक देशों में प्रभाव है (जिसमें EPC, टावर्स और केबल्स की आपूर्ति शामिल है). यह RPG ग्रुप की प्रमुख कंपनी है.

KEC International

KEC International स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 15 फीसदी और 2 हफ्ते में 14 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 33.31 फीसदी और बीते 6 महीने में 20.57 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में यह 2.67 फीसदी, बीते 2 वर्ष में 52.24 और 3 वर्ष में 116.36 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, शेय ने पिछले 3 साल में 303.20 फीसदी और 10 साल में 655 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top