Uncategorized

Vodafone Idea के बाद अब Airtel ने की AGR बकाए में राहत की मांग, सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका

Vodafone Idea के बाद अब Airtel ने की AGR बकाए में राहत की मांग, सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका

वोडाफोन आइडिया के बाद अब भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया मामले में राहत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। तर्क दिया गया है कि बिना छूट के लायबिलिटी जारी रहने से न केवल उनके ऑपरेशंस पर बल्कि पूरे टेलिकॉम सेक्टर पर असर पड़ेगा। अपनी याचिका में भारती कंपनियों ने कहा, “AGR बकाया ने दोनों भारती कंपनियों की बहुत जरूरी आक्रामक नेटवर्क रोलआउट जरूरतों को पूरा करने की क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित किया है… छूट के अभाव में भारती कंपनियों और पूरे टेलिकॉम सेक्टर का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।”

याचिका में कहा गया है कि ब्याज और जुर्माने के कारण 9,235 करोड़ रुपये की मूल देनदारी बढ़कर 43,980 करोड़ रुपये हो गई है। दूरसंचार विभाग (DoT) के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक कंपनियों पर अभी भी 38,397 करोड़ रुपये बकाया हैं।

10 साल में भरी 75000 करोड़ की लाइसेंस फीस

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने सरकारी खजाने में अपने महत्वपूर्ण योगदान पर भी रोशनी डाली है। कंपनी ने एक दशक में लाइसेंस फीस के रूप में 75,000 करोड़ रुपये और GST के रूप में 22,000 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है। समूह का कहना है कि सभी प्रभावित टेलिकॉम लाइसेंसहोल्डर्स को बिना किसी भेदभाव के राहत दी जानी चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top