Arvind Fashions Q4 Results: अरविंद फैशंस लिमिटेड ने शनिवार 17 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसे 93.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 24.3 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान बढ़ोतरी देखी गई और यह सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि अरविंद फैशंस, देश की दिग्गज अपैरल कंपनियों में से एक है। साथ ही यह टॉमी हिलफिगर, केल्विन क्लेन, यूएस पोलो एसोसिएशन और एरो समेत कई ग्लोबल ब्रांड्स की रिटेलर भी है।
अरविंद फैशंस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 158.6 करोड़ रुपये रहा। इसका ऑपेरेटिंग प्रॉफिट भी एक साल पहले के 12.3 फीसदी से बेहतर होकर 13.34 फीसदी पर रहा, जो बेहतर कॉस्ट कंट्रोल और ब्रांड परफॉर्मेंस को दिखाता है
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 1.60 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
कंपनी ने बताया कि उससे वित्त वर्ष के दौरान तय किए गए अपने सभी प्रमुख लक्ष्य हासिल किए। इसमें रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) को बढ़ाकर 20 फीसदी के पार ले जाने का लक्ष्य भी शामिल है, जो सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी है। वहीं इसका इन्वेंट्री टर्न लगभग 4x पर स्थिर रहा, जबकि शुद्ध वर्किंग कैपिटल दिन 58 पर रहा।
कंपनी के एमडी और सीईओ शैलेश चतुर्वेदी ने इस मौके पर कहा कि मांग के माहौल में कमी के बावजूद “कंपनी ने अपने सभी ब्रांड्स में लगातार अच्छा वित्तीय प्रदर्शन” किया। उन्होंने कहा कि अरविंद फैशन अधिक से अधिक रिटेल और डिजिटल विस्तार के जरिए “हाई क्वालिटी वाले प्रॉफिटेबल ग्रोथ” की राह पर बना हुआ है।
नतीजों से पहले, अरविंद फैशन के शेयर शुक्रवार 16 को एनएसई पर 2.04% गिरकर 468.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.91 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इसका भाव करीब 10.88 फीसदी टूट चुका है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।