Last Updated on May 18, 2025 8:44, AM by
LTIMindtree अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 45 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 मई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। फाइनल डिविडेंड पर 30 मई को कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।
इससे पहले LTIMindtree वित्त वर्ष 2025 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए भी कंपनी ने 20 रुपये और 45 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम और फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
शेयर एक सप्ताह में 9 प्रतिशत मजबूत
LTIMindtree का शेयर शुक्रवार, 16 मई को BSE पर 5049 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पिछले 1 महीने में 18 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक सप्ताह में इसने 9 प्रतिशत की तेजी देखी है।