Markets

Market Outlook: बाजार में धीरे-धीरे दिख रही स्टेबिलिटी, आगे इन सेक्टर पर आएगी तेजी

Market Outlook: बाजार में धीरे-धीरे दिख रही स्टेबिलिटी, आगे इन सेक्टर पर आएगी तेजी

Last Updated on May 17, 2025 9:58, AM by

वीकली आधार पर बाजार में अच्छी खरीदारी रही। मिडकैप में बीते दो महीनों की सबसे बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए मिराए एसेट इन्वेस्ट मैनेजर्स के फंड मैनेजर सिद्धांत छाबड़िया (Siddhant Chhabria) का कहना है कि बाजार में धीरे -धीरे स्टेबिलिटी आ रही है और अर्निंग नंबर्स में धीरे -धीरे सुधार हुआ है। टैरिफ को लेकर चिंता कम हुई है। डोमेस्टिक साइड में भी रिकवरी आई है। मॉनसून को लेकर पॉजिटिव व्यू बन रहा है। महंगाई से लेकर क्रूड के दाम में गिरावट आई है। हम उम्मीद कर रहे है कि ब्याज दरों में आगे कटौती होगी। आगे अर्निंग को लेकर पॉजिटिव व्यू बना हुआ है और बाजार पहले से काफी कंस्ट्रक्टिव हुआ। ऐसे में बॉर्डर मार्केट में आगे तेजी की संभावनाए नजर आ रही है।

अर्निंग सीजन पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अर्निंग्स को लेकर एक्सपेक्टेशन काफी कम थे। रूरल एरिया में काफी रिकवरी हुई। अर्बन साइड में भी काफी रिकवरी हुई है। मॉनसून को लेकर पॉजिटिव व्यू है। अर्निंग नंबर्स में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सिद्धांत छाबड़िया ने आगे कहा कि बाजार के रिटर्न को लेकर अनुमान लगाना मुश्किल है। वैल्युएशन पहले से काफी किफायती हुए। अर्निंग ग्रोथ अच्छी रहेगी तो रिटर्न बेहतर होंगे।

कंजम्पशन सेक्टर पहले से बेहतर हुआ है। हालांकि इंफ्रा, कैपेक्स को लेकर कंसर्न बना हुआ है। इंडस्ट्रियल सेक्टर को लेकर चैलेंज बना हुआ। बैंकिंग सेक्टर के वैल्युएशन किफायती है।

 

IT सेक्टर पर बात करते हुए सिद्धांत छाबड़िया ने कहा कि IT सेक्टर में काफी करेक्शन आया है। यूएस इकोनॉमी में अनिश्चितता कम होने से IT सेक्टर में अनसर्टेनिटी काफी कम हुई है। IT सेक्टर के वैल्युएशन में सुधार हुआ। अभी डोमेस्टिक इकोनॉमी सेक्टर्स ज्यादा अट्रैक्टिव है।

डोमेस्टिक इकोनॉमी सेक्टर्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिस्क्रिशनरी सेक्टर पर बुलिश नजरिया बना हुआ है। डिस्क्रिशनरी सेक्टर में पहले से रिकवरी देखने को मिली। डिस्क्रिशनरी सेक्टर को लेकर पॉजिटिव है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top