Last Updated on May 15, 2025 21:34, PM by Pawan
LIC Housing Finance Q4 Results: BSE 200 में शामिल LIC Housing Finance ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आय के मोर्चे पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. तिमाही नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 500 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान LIC Housing Finance का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ.
10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, नेट प्रॉफिट में उछाल
LIC Housing Finance की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने दो रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. LIC Housing का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 1368 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,091 करोड़ रुपए रहा था. वित्त वर्ष 2025 के 12 महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,763.32 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष ये 5.442.70 करोड़ रुपए रहा है.
रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे में आया उछाल
मार्च तिमाही में LIC Housing Finance का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,948.21 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,305.52 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कुल इनकम सालाना आधार पर 6,948.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,305.55 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 6,762.49 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 6,148.15 करोड़ रुपए रहा है. मार्जिन 88.47% से बढ़कर 92.57% हो गया है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान LIC Housing Finance का शेयर BSE पर 1.31% या 8.10 अंकों की तेजी के साथ 624.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. NSE पर 1.35 % या 8.30 अंकों चढ़कर 624.80 रुपए में बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 826.75 रुपए और 52 वीक लो 483.70 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 4.08% तक चढ़ चुका है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में 2.23% रिटर्न दिया है. एक साल में 0.98% तक टूट चुका है.
