Markets

जोरदार तेजी के बीच एनर्जी और पीएसयू सेक्टर के दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

जोरदार तेजी के बीच एनर्जी और पीएसयू सेक्टर के दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Last Updated on May 15, 2025 17:12, PM by

Dealing Room Check: – सीमेंट शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिली। नतीजों के बाद ब्रोकरेज अपग्रेड से श्री सीमेंट करीब 3 परसेंट चढ़ा। इसके साथ ही साथ ही रैमको सीमेंट, डालमिया भारत और अल्ट्राटेक में भी रौनक नजर आई। हीरो मोटो 5% से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। टाटा मोटर्स भी 4% ऊपर चढ़ गया। इसके साथ ही मेटल, रियल्टी और NBFCs में भी रौनक नजर आई। मुथूट फाइनेंस 7% से ज्यादा की गिरावट के साथ आज का एक्सिडेंट बना। बाजार को चौथी तिमाही के नतीजे पसंद नहीं आये। कंपनी ने कहा कि गिरते हुए सोने के दाम AUM ग्रोथ पर असर डालेंगे। FY25 के 40% के मुकाबले गोल्ड लोन कारोबार गाइडेंस भी घटाकर 15% किया। इधर डीलर्स ने आज जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) और भेल (BHEL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एनर्जी सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी हुई है। इसका OI 4% बढ़ा है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 495-500 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पीएसयू सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने भेल (BHEL) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में शॉर्ट कवरिंग दिखी है। इसमें HNIs की ओर से खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में पोजीशनल खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 255-260 रुपये के लक्ष्य दिख सकते हैं

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top