Last Updated on May 15, 2025 14:56, PM by Pawan
Cochin Shipyard Share Price: शिपिंग मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बड़ी सरकारी कंपनी Cochin Shipyard ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने जहां रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट निवेशकों की चिंता बढ़ा सकती है. इसके बावजूद, बोर्ड ने शेयरधारकों को खुश करते हुए डिविडेंड की घोषणा भी की है. कंपनी के नतीजे ऐसे समय में आए हैं, जब इसके शेयर लगातार दौड़ लगा रहे हैं. पिछले 5 दिनों में इनमें 23% की तेजी दिख चुकी है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹287 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹259 करोड़ था. यानी साल-दर-साल (YoY) आधार पर मुनाफे में करीब 11% की बढ़त दर्ज की गई है. इसी दौरान कंपनी की समेकित आय ₹1,286 करोड़ से बढ़कर ₹1,758 करोड़ हो गई, जो लगभग 37% की वृद्धि है.
