Markets

Market insight : छोटे प्राइवेट बैंक शेयरों में बनेगा पैसा, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में भी होगी अच्छी कमाई – एन जयकुमार

Market insight : छोटे प्राइवेट बैंक शेयरों में बनेगा पैसा, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में भी होगी अच्छी कमाई – एन जयकुमार

Last Updated on May 15, 2025 12:50, PM by

Market outlook : बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है। 11 बजे के आसपास निफ्टी करीब 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24550 के पास कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट फिसला है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन कर रहे हैं आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए प्राइम सिक्योरिटीज के MD एन जयकुमार ने कहा कि इस समय बाजार का टेक्सचर कंस्ट्रक्टिव लग रहा है।

आगे बढ़ने के पहले आइए एन जयकुमार के बारे में जान लेते हैं जो काफी अनुभवी फाइनेंशियल प्रोफेशनल हैं। एन जयकुमार इक्विटी रिसर्च और वेल्थ मैनेजमेंट में कई दशकों का अनुभव रखते हैं। 1993 से ही प्राइम सिक्योरिटीज से इनका जुड़ाव रहा है। आइये इनसे जानते हैं कि बाजार में अब किस तरह की स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए।

 

एन जयकुमार का कहना है कि इस समय बाजार का टेक्सचर काफी कंस्ट्रक्टिव लग रहा है। मार्केट की स्थिति पॉजिटिव दिख रही है। डॉलर इंडेक्स में और गिरावट संभव है। आगे US मार्केट से निवेशकों का भरोसा घटेगा। US की पॉलिसी में अब स्थिरता नहीं दिखती है। ट्रंप की मौजूदा पॉलिसी में स्थिरता नहीं दिख रही। पिछले 6 महीने में काई बड़ी घटनाओं के बावजूद बाजार में स्थिरता है। हर गिरावट में विदेशी निवेशक भारत में निवेश करेंगे। पैसा US मार्केट खास करके बॉन्ड मार्केट से बाहर निकल रहा है। अब इस पैसे का रुख इमर्जिंग मार्केट की तरफ होगा। इसका फायदा भारत को भी मिलेगा।

निवेश रणनीति पर बात करते हुए एन जयकुमार ने कहा कि यहां से छोटे प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में पैसा बन सकता है। निजी सेक्टर के बैंकों में काफी करेक्शन दिखा है। बैंकिंग शेयरों में निवेश करना बेहतर होगा। US में जेनरिक दवाओं के दाम बिचौलिए बढ़ा देते हैं। कैपिटल मार्केट थीम में 5-10 सालों की तेजी संभव है। कैपिटल मार्केट थीम के स्पेशलाइज्ड शेयरों में अच्छा पैसा बनेगा। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी का मोमेंटम दिख सकता है। डिफेंस में भी निवेश के मौके हैं डिफेंस में बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट खुल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top