Apollo Tyres Q4 Results and Dividend: BSE 500 में शामिल दिग्गज टायर कंपनी अपोलो टायर्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 47.7 फीसदी गिर गया है. इसके बावजूद कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, कारोबारी मुनाफा गिरा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान अपोलो टायर्स का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
5 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान
अपोलो टायर्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयर पर पांच रुपए प्रति शेयर (500%) फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹184.62 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹354.08 करोड़ था. पूरे वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट ₹1,721.87 करोड़ से घटकर ₹1,121.32 करोड़ हो गया है.
28.71% घटा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
अपोलो टायर्स का रेवेन्यू में 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये ₹6,423.59 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,258.20 करोड़ रुपए था. कंपनी की कुल आय ₹6,332.52 करोड़ से बढ़कर ₹6,451.12 करोड़ हो गई. चौथी तिमाही में अपोलो टायर्स के कामकाजी मुनाफा 28.71% की गिरावट आई है. ये ₹1,046.11 करोड़ से घटकर ₹745.74 करोड़ रहा है. मार्जिन 17.83% से गिरकर 13.66% रहा है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
अपोलो टायर्स का शेयर BSE पर 0.54% या 2.55 अंकों की तेजी के साथ 475.25 रुपए के साथ बंद हुआ है. NSE पर 0.85 % या 4 अंक चढ़कर 476.40 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 584.90 रुपए और 52 वीक लो 370.90 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 9.70% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 0.23% और पिछले एक साल में 0.47% तक रिटर्न दे चुका है. अपोलो टायर्स का मार्केट कैप 30.26 हजार करोड़ रुपए है.
