Torrent Power Q4 Results, Dividend: BSE 200 में शामिल पावर कंपनी टॉरेंट पावर ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 146.5 फीसदी तक बढ़ा है. हालांकि, रेवेन्यू 1 फीसदी तक टूट चुका है. मुनाफा बढ़ने के बाद कंपनी ने 50% फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा टॉरेंट पावर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 3000 करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान टॉरेंट पावर का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
Torrent Power Dividend: 5 रुपए फाइनल डिविडेंड का ऐलान
टॉरेंट पावर की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने 10 रुपए फेस वैल्यू हर 50,39,03,543 इक्विटी शेयर पर ₹5 का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयर होल्डर से इसकी मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद 4 सितंबर 2025 या उसके बाद भुगतान किया जाएगा. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान ₹14 प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड दिया जा चुका है.
Torrent Power Q4 Results: 1060 करोड़ रुपए हुआ प्रॉफिट
31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 430 करोड़ रुपए से बढ़कर 1060 करोड़ रुपए हो गया है. रेवेन्यू 6528 करोड़ रुपए से घटकर 6456 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये 1130.79 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1,109.09 करोड़ रुपए था. मार्जिन 17.5 फीसदी रहा है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹1,833.23 करोड़ से बढ़कर ₹2,988.50 करोड़ रहा.
Torrent Power Share: हरे रंग पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान टॉरेंट पावर का शेयर 1.79% या 25.55 अंकों की तेजी के साथ 1452.85 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.49% या 21.20 अंकों की बढ़त के साथ 1,448 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 2,037 रुपए और 52 वीक लो 1,207.25 रुपए है. टॉरेंट पावर का शेयर इस साल 3.10 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 7.12% की गिरावट आ चुकी है. शेयर ने सालभर में 6.49% का रिटर्न दिया है.
