Markets

US-China Deal: अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से झूमा वॉल स्ट्रीट, 1000 अंक उछला डाउ जोंस

US-China Deal: अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से झूमा वॉल स्ट्रीट, 1000 अंक उछला डाउ जोंस

Last Updated on May 12, 2025 21:57, PM by Pawan

US-China Deal: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में बड़ी प्रगति के चलते सोमवार को वैश्विक बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। वार्ता में 90 दिन की अस्थायी संधि और टैरिफ में कटौती की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट खुलते ही उछल गया। डाउ जोंस 1,030 अंकों की छलांग के साथ खुला, जबकि S&P 500 में 150 अंकों और नैस्डैक में 650 अंकों की तेजी दर्ज की गई।

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों- Nvidia, Apple, Amazon और Tesla के शेयरों में प्री-मार्केट में 5% से ज्यादा की बढ़त देखी गई। तेजी का यह सिलसिला बाजार खुलने के बाद भी जारी रहा।

अस्थायी संधि, टैरिफ में बड़ी कटौती

जिनेवा में बातचीत के बाद अमेरिका और चीन ने अपने व्यापारिक तनाव को 90 दिन के लिए टाल दिया है। दोनों देशों ने संयुक्त बयान जारी कर टैरिफ में भारी कटौती की घोषणा की। अमेरिका अब चीनी वस्तुओं पर शुल्क 145% से घटाकर 30% करेगा, जबकि चीन अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 125% से घटाकर 10% कर देगा। इसके साथ ही कई गैर-टैरिफ प्रतिबंध भी फिलहाल के लिए निलंबित किए जाएंगे।

कच्चा तेल चढ़ा, सोना टूटा, डॉलर मजबूत

ट्रेड वॉर में नरमी की खबर से ब्रेंट क्रूड की कीमत $65 प्रति बैरल के पार पहुंच गई। दूसरी ओर, निवेशकों का जोखिम उठाने का रुख बढ़ने से सोना 2.5% टूटकर $3,300 प्रति औंस से नीचे आ गया। अमेरिकी डॉलर ने भी मजबूती दिखाई और मुद्रा बाजारों में उछाल दर्ज किया गया।

सरकार की प्रतिक्रिया और निवेशकों की उम्मीदें

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने इस समझौते को ‘बेहद मजबूत और रचनात्मक’ बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम दोनों देशों के दीर्घकालिक व्यापार संतुलन की दिशा में बड़ा संकेत है। निवेशकों को उम्मीद है कि यह 90 दिन की खिड़की किसी बड़े स्थायी समझौते की नींव रख सकती है।

यूरोप और एशिया में भी पॉजिटिव रुख

यूरोप में लंदन का FTSE 100 सूचकांक 0.4% और फ्रांस का CAC 40 1.45% चढ़ा, जबकि Stoxx Europe 600 में 1% की तेजी रही। जर्मनी का DAX हालांकि मामूली गिरावट के साथ 0.1% नीचे बंद हुआ।

एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.98% उछलकर 23,549 पर पहुंच गया, वहीं टेक इंडेक्स में 5.16% की भारी बढ़त दर्ज हुई। चीन का CSI 300 इंडेक्स भी 1.16% की तेजी के साथ बंद हुआ। इससे पहले दिन में भारतीय शेयर बाजार में भी करीब 4% की बढ़त देखी गई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top