Markets

Market View: हाई क्वालिटी बैंकों में निवेश से मिलेगा फायदा, सीमेंट, स्टील, घरेलू खपत वाले सेक्टर पर करें फोकस

Market View: हाई क्वालिटी बैंकों में निवेश से मिलेगा फायदा, सीमेंट, स्टील, घरेलू खपत वाले सेक्टर पर करें फोकस

Last Updated on May 9, 2025 12:23, PM by

Market View: भारत और पाकिस्तान की वॉर के बीच बाजार नर्वस हुआ है। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। बैंक निफ्टी में 600 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव देखने को मिल रही है। रियल्टी, मेटल, NBFCs और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। चारों इंडेक्स 1-2 फीसदी फिसले। वहीं L&T के शानदार नतीजों के बाद कैपिटल गुड्स सेक्टर मैं रौनक देखने को मिल रहा है। इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल कैसी रह सकती है?  आइए डालते है एक नजर क्या है बाजार एक्सपर्ट की राय।

जियोस्फीयर कैपिटल मैनेजमेंट के मैनेजिंग पार्टनर अरविंद सेंगर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान वॉर पर इतनी जल्द बड़ी कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी,लेकिन दोनों देशों के बीच ड्रोन के हमले ने बाजार में थोड़ा नर्वस करने का काम किया है। जिसके बाद बाजार के लिए थोड़ा रिस्क बढ़ा है। हालांकि पाकिस्तान की इकोनॉमी और मार्केट कोई भी मजबूत नहीं है। अगर जंग लंबी चली तो पाकिस्तान की इकोनॉमी और भी बुरी स्थिति में पहुंच जाएगी। ऐसे में मेरा मानना है कि यह वॉर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा।

बाजार में इन्वेस्टर्स की क्या अपरोच होनी चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बाजार ज्यादा गिरे तो उसका फायदा जरुर उठाए। हालांकि जल्दबाजी ना करें। बाजार में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। निवेशक अच्छे शेयरों को गिरावट पर खरीदें। मेरी सलाह यही होगी कि बाजार में निवेशक पैनिक ना करें और ना जल्दबाजी भी ना करें।। निवेशकों को धैर्य से काम करना चाहिए।

 

करेक्शन में किन थीम्स और स्टॉक में करें निवेश? इस सवाल का जबाव देते हुए अरविंद सेंगर ने कहा कि हमारी हाई क्वालिटी बैंकों में निवेश करने की सलाह होगी क्योंकि हाई क्वालिटी बैंकों की स्थिति मजबूत है। दूसरी तरफ सीमेंट, स्टील, घरेलू खपत वाले सेक्टर में भी निवेश की सलाह होगी। हालांकि फार्मा और आईटी से दूर रहने की सलाह होगी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top