Last Updated on May 9, 2025 8:51, AM by
Top 20 Stocks Today- चौथी तिमाही में टाइटन ने अनुमान से कही अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 11% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा। कंपनी की मार्जिन में भी सुधार दिखा। कंपनी ने अजय चावला को अगले साल एक जनवरी से MD नियुक्त करने का ऐलान किया। इसकी वजह से आज रिजल्ट पेश करने वाली इस कंपनी के अलावा अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bharat Dynamics और Adani Energy Solutions सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BHARAT DYNAMICS (GREEN)
ये कंपनी सरफेस एयर मिसाइल, आकाश विपंस सिस्टम्स आदि बनाती है। भारतीय सशस्त्र बलों को हथियारों की सप्लाई करने वाली कंपनी के शेयर में तेजी दिख सकती है
2) BHARAT ELECTRONICS (GREEN)
ये नवरत्न कंपनियों में से एक है। डिफेंस कम्युनिकेशंस सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स, टैंक एंड आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल्स बनाती है। इसमें तेजी नजर आ सकती है
भारतीय सेनाओं को हथियारों की आपूर्ति करती है। द्रोण बनाने का भी काम करती है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है
डिफेंस के लिए कई इक्यूपमेंट्स बनाती है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है
अमेरिका और UK के बीच हुई टैरिफ डील से शेयर में तेजी संभव है
वीरेंद्र कुमारे की टीम
कल इसमें शॉर्टिंग देखने को मिली। अगर ये स्टॉक 1790 के टेरीटरी के करीब खुला तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है
2. ADANI ENERGY SOLUTIONS (RED)
कल इसने सारे एवरेजेज को ब्रेक कर दिया इसमें बहुत शॉर्टिंग देखने को मिली लिहाजा शेयर में गिरावट दिख सकती है
कल इस शेयर काफी लॉन्ग अनवाइंडिंग हुई है लिहाजा आज शेयर में कमजोरी नजर आ सकती है
अगर ये स्टॉक 5290 का लेवल होल्ड करता है इसमें स्विंग नजर आ सकता है
कल इसमें भारी शॉर्टिंग हो गई थी लिहाजा आज भी इसमें कमजोरी नजर आ सकती है