Last Updated on May 9, 2025 7:49, AM by
भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच गिफ्ट निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा रहा है। FIIs की कल 16वें दिन खरीदारी रही। एशिया मजबूत है। वहीं ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील से अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल देखे को मिला। बाजार पर दिन के ऊपरे स्तरों से दबाव दिखा। डाओ जोन्स दिन की ऊंचाई से 400 अंक गिरा। नैस्डैक एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है।आज चीन के इंपोर्ट, एक्सपोर्ट के आंकड़े आएंगे। इधर डॉलर इंडेक्स 100 के स्तर के पार निकला है।
US-UK के बीच हुई डील
ट्रंप ने कहा कि अंतिम डीटेल्स का लिखा जाना बाकी है। आने वाले हफ्ते काफी निर्णायक होंगे। UK पर US का 10% बेस लाइन टैरिफ लागू होंगे। अमेरिका पर टैरिफ घटाने को ब्रिटेन माना है। UK टैरिफ को 5.1% से घटाकर 1.8% करेगा। ट्रंप ने कहा कि 6 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त आय होगी । US का एक्सपोर्ट भी $5 बिलियन बढ़ेगा।
ट्रंप ने की अपील
ट्रंप ने लोगों से लोगों को शेयर खरीदने की सलाह की है। आगे टैक्स में कटौती भी हो सकती है। टैक्स घटने से निवेशकों की उम्मीद जगेगी। वक्त आ चुका है कि निवेशक निवेश करें।
अमेरिकी बॉन्ड का हाल
30 साल के बॉन्ड की ब्रिक्री घटी है। 25 बिलियन डॉलर के बॉन्ड की बिक्री घटी है। 30 साल का यील्ड 4.83 फीसदी पर पहुंचा है जबकि 10 साल की यील़् 4.38 फीसदी पर है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 209.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 37,370.34 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.90 फीसदी चढ़कर 20,728.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 22,856.21 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11फीसदी की गिरावट के साथ 3,348.24 के स्तर पर दिख रहा है।