Uncategorized

पाक शायर मार्केट दो दिन में 10,000 अंक टूटा: OTT प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का आदेश, रिटेल महंगाई 3% से नीचे आ सकती है

पाक शायर मार्केट दो दिन में 10,000 अंक टूटा:  OTT प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का आदेश, रिटेल महंगाई 3% से नीचे आ सकती है

Last Updated on May 9, 2025 9:46, AM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Pbusiness news update share market gold silver petrol diesel india pakistanak Shire Market Lost 10,000 Points In Two Days

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजार से जुड़ी रहीं। पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद गुरुवार (8 मई) को पाकिस्तान के शेयर बाजार में करीब 6% की गिरावट आई है।

 

वहीं, हफ्ते के चौथे कारोबार दिन यानी गुरुवार (8 मई) को सेंसेक्स 412 अंक गिरकर 80,335 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक नीचे 24,274 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 गिरावट के साथ बंद हु​​​​​​ए।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. पाक बाजार में हाहाकार, दो दिन में 10,000 अंक टूटा: आज कराची इंडेक्स 5.89% गिरा, IMF के फैसले पर टिकी निवेशकों की उम्मीद

पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद गुरुवार (8 मई) को पाकिस्तान के शेयर बाजार में करीब 6% की गिरावट आई है।

कराची-100 इंडेक्स 6,482 अंक या 5.89% गिरकर 103,526 के स्तर पर बंद हुआ। गिरावट के कारण दिन में ट्रेडिंग 1 घंटे रोकनी पड़ी थी। हालांकि, बाद में इसे फिर से चालू किया गया।

कल भी बाजार में 3,559 अंक (3.13%) की गिरावट रही थी। यानी, पाकिस्तान का बाजार दो दिन में करीब 10,000 पॉइंट गिर चुका है।

2. पाकिस्तान में ड्रोन अटैक की खबरों के बाद गिरा बाजार: सेंसेक्स 412 अंक नीचे 80,335 पर बंद, रियल्टी और मेटल शेयर्स फिसले

हफ्ते के चौथे कारोबार दिन यानी गुरुवार (8 मई) को सेंसेक्स 412 अंक गिरकर 80,335 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक नीचे 24,274 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 गिरावट के साथ बंद हु​​​​​​ए।

जोमैटो का शेयर 3.97% गिरा है। महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति और टाटा स्टील के शेयर 3.5% तक नीचे बंद हुए। वहीं, HCL, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाइटन ऊपर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट रही।

3. OTT प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का आदेश: सरकार ने PAK फिल्में, वेब सीरीज और गानों पर बैन लगाया; 16 यूट्यूब चैनलों पर भी बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी OTT (ओवर-द-टॉप) और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान से जुड़ा कंटेंट तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी में राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी कंटेंट पर बैन लगाया है। ये कार्रवाई IT एक्ट 2021 के तहत की गई है।

आदेश के बाद पाकिस्तान में बनी सभी वेब सीरीज और फिल्में चाहे सब्सक्रिप्शन-बेस्ड हो या फ्री सभी तरह के कंटेंट हटाए जाएंगे।

4. रिटेल महंगाई 3% से नीचे आ सकती है: BOB की रिपोर्ट- अप्रैल में सब्जियां 34%, दालें 15% सस्ती, खाने के तेल 30% तक महंगे

ऊंची ब्याज दरों से राहत के बाद महंगाई से भी राहत मिलने लगी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की एक रिसर्च रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अप्रैल की रिटेल महंगाई दर 3% से नीचे रह सकती है।

ऑफिशियल डेटा अगले हफ्ते मंगलवार (13 मई) को जारी होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के हफ्तों में खाने की चीजों, विशेष रूप से सब्जियों के दाम 34% तक और दालों के भाव 15% तक घटे हैं।

हालांकि खाने के तेल के दाम 30% तक बढ़े हैं। इसका असर शायद ही महंगाई पर दिखेगा क्योंकि सबसे ज्यादा सन फ्लावर ऑयल महंगा हुआ है, जिसका महंगाई इंडेक्स में वेटेज 1% से भी कम है

5. रिलायंस ने “ऑपरेशन सिंदूर” ट्रेडमार्क का आवेदन वापस लिया: कहा- इसे रजिस्टर करने का इरादा नहीं, जूनियर ने बिना अनुमति अप्लाई कर दिया था

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए किया ट्रेडमार्क का आवेदन वापस ले लिया है। ये आवेदन क्लास 41 के तहत किया गया था।

यानी, ट्रेडमार्क मिलने के बाद एंटरटेनमेंट और कल्चरल एक्टिविटीज के लिए इस शब्द का इस्तेमाल केवल रिलायंस ही कर सकता था।

रिलायंस ने कहा- ”हमारा ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है, यह एक ऐसा शब्द है जो अब भारतीय वीरता के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बन चुका है।

6. 2025 किआ कैरेंस क्लैविस भारत में रिवील: प्रीमियम MPV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स, मारुति XL6 से मुकाबला

किआ मोटर्स इंडिया ने गुरुवार (8 मई) को भारतीय बाजार में नई प्रीमियम MPV रिवील कर दी है। इसे कंपनी के लाइनअप में शामिल मौजूदा MPV कैरेंस के प्रीमियम मॉडल के रूप में पेश किया गया है। यानी इसमें कैरेंस से ज्यादा फीचर मिलेंगे।

इसमें नई डिजाइन लैंग्वेज और हल्के-फुल्के बदलाव के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। क्लैविस MPV को 6 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ भारत में बेचा जाएगा।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top