Last Updated on May 10, 2025 15:07, PM by
Zee Entertainment Enterprises March Quarter Results: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 188.4 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 13.4 करोड़ रुपये से लगभग 1306 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 2220.3 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तिमाही में यह 2185.3 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में खर्च घटकर 1958.4 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2043.8 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 679.5 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 141.4 करोड़ रुपये था। कुल कंसोलिडेटेड इनकम 8417.5 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 8766.5 करोड़ रुपये थी।
डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट फाइनल नहीं
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.43 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
शेयर हरे निशान में बंद
8 मई को Zee Entertainment Enterprises का शेयर बीएसई पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 111.10 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 10600 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 17 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक लगभग 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक 96.01 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।