Markets

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, BoB और Symphony समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, BoB और Symphony समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल

Last Updated on May 8, 2025 16:12, PM by

 Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में शुरुआती सुस्ती के बाद एकाएक बिकवाली का झोंका आया। शुरुआत में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में ही मामूली उतार-चढ़ाव था लेकिन दोपहर बाद एकाएक बिकवाली का दबाव बढ़ा और ये आधे फीसदी से अधिक फिसल गए। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 411.97 प्वाइंट्स यानी 0.51% की फिसलन के साथ 80334.81 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.58% यानी 140.60 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24273.80 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Canara Bank । मौजूदा भाव: ₹95.38 (+1.84%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 33.15% गिरकर ₹5,002.66 करोड़ पर आया और बैंक ने नतीजे के साथ-साथ ₹4 के डिविडेंड का ऐलान किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 4.86% उछलकर ₹98.21 पर पहुंच गए।

 

Asahi Songwon Colors । मौजूदा भाव: ₹399.95 (+9.35%)

मार्च तिमाही में असाही सोंगवान कलर्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर ₹2.2 करोड़ से 245% उछलकर ₹7.6 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 16.61% उछलकर ₹426.50 पर पहुंच गए।

Symphony । मौजूदा भाव: ₹1277.00 (+7.01%)

सिंफनी का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू 47% बढ़कर ₹488 करोड़, नेट प्रॉफिट 65% उछलकर ₹79 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 4.80 फीसदी बढ़कर 22% पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी के घाटे में चल रही ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको में स्थित सब्सिडरीज से बाहर निकलने की योजना बनाई है। इसके चलते सिंफनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 13.03% उछलकर ₹1348.85 पर पहुंच गए।

Zaggle Prepaid । मौजूदा भाव: ₹339.30 (+4.45%)

ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी के साथ जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज के साथ एक डील की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.28% उछलकर ₹355.00 पर पहुंच गए।

Niva Bupa Health Insurance । मौजूदा भाव: ₹87.38 (+7.78%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31.2% बढ़कर ₹206 करोड़ और ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 36% उछलकर ₹2,395 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर इंट्रा-डे में 15.12% उछलकर करीब चार महीने के हाई ₹93.33 पर पहुंच गए।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Bank of Baroda (BoB) । मौजूदा भाव: ₹217.20 (-3.29%)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने रेटिंग कम की और टारगेट प्राइस में कटौती की तो बैंक ऑफ बड़ौदा के आज इंट्रा-डे में 3.81% टूटकर ₹216.05 पर आ गए। मार्जिन पर दबाव के चलते नोमुरा ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है और टारगेट प्राइस को ₹265 रुपये से घटाकर ₹235 कर दिया है। हालांकि ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 37 एनालिस्ट्स में से 28 ने खरीदारी, 7 ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी हुई है।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹6.69 (-3.46%)

मार्च 2025 में वोडाफोन आइडिया ने 5.41 लाख यूजर्स गंवा दिए, जबकि फरवरी में 20,720 यूजर्स ने वोडा आइडिया को छोड़ा था। सब्सक्राइबर्स के इस आंकड़े पर वोडाफोन आइडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.04% टूटकर ₹6.65 पर आ गए।

Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1114.00 (-2.32%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू के 7% टूटकर ₹2,163 करोड़, शुद्ध मुनाफे के 4% गिरकर ₹2,163 और ऑपरेटिंग प्रॉफिट के 6.5% फिसलकर ₹616.5 करोड़ पर आने के चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.76% टूटकर ₹1086.15 पर आ गए। कंपनी ने प्रति शेयर ₹6 के डिविडेंड का ऐलान किया है।

DB Corp । मौजूदा भाव: ₹222.95 (-6.34%)

मार्च तिमाही में डीबी कॉर्प का रेवेन्यू ₹617.13 करोड़ से गिरकर ₹547.65 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹122.53 करोड़ से फिसलकर ₹52.33 करोड़ पर आया। इसके अलावा ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 27.89% से फिसलकर 15.1% पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 6.72% टूटकर ₹222.05 पर आ गए।

UPL । मौजूदा भाव: ₹655.25 (-4.72%)

चीन ने भारत से कीटनाशक साइपरमेथ्रिन के आयात पर 7 मई से 48.4% से 166.2% की एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दिया है। यूपीएल पर 166.2% की हाइएस्ट ड्यूटी है। यह शुल्क पांच साल तक लागू रहेगा। इसके चलते यूपीएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.98% टूटकर ₹646.60 पर आ गए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top