Last Updated on May 8, 2025 15:12, PM by
- Hindi News
- Business
- After The Air Strike, Pakistani Market Fell By 10,000 Points In Two Days
मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से KSE 100 में 13% की गिरावट आई है, जबकि KSE 30 अब तक 14% गिर चुका है।
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद आज 8 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजार में 6% से ज्यादा की गिरावट है। कराची-100 इंडेक्स 6,950 अंक गिरकर 103,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कल भी बाजार में 3,556 अंक (3.13%) की गिरावट रही थी। यानी, पाकिस्तान का बाजार दो दिन में करीब 10,000 पॉइंट गिर चुका है। वहीं 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से KSE 100 में 13% की गिरावट आई है, जबकि KSE 30 अब तक 14% गिर चुका है।
पाकिस्तान में निवेशकों की नजर IMF यानी, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के डिसिजन पर है। इसमें IMF ये तय करेगा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग फैसिलिटी का विस्तार करना है या नहीं। IMF अपने फैसले का ऐलान कल यानी, 9 मई को करेगा।
पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक की थी
भारत ने 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर की गई इस स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।
ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था।

एयरस्ट्राइक के बाद लाहौर में तीन विस्फोट
एयरस्ट्राइक के बाद आज पाकिस्तान में लाहौर के वाल्टन रोड पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। ARY न्यूज ने पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी। ये धमाके गुलबर्ग के आसपास हुए, जो लाहौर के संवेदनशील जिलों में से एक है।
