Last Updated on May 8, 2025 9:42, AM by
गिफ्ट निफ्टी में करीब 54.50 प्वाइंट की मजबूती देखने को मिला। एशिया भी मिलाजुला कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त रही। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। अल्फाबेट का शेयर कल 7.5% गिरा जबकि NVIDIA का शेयर कल 3% चढ़ा। सेमीकंडक्टर एक्सपोर्ट बैन को ट्रंप वापस ले सकते हैं। US में ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ। US में ब्याज दरें 4.25%–4.50% पर कायम है।
क्या बोले जेरोम पॉवेल
फेड के बैठक के बाद फेडरल रिजर्व के चेयरमैन, जेरोम पॉवेल ने कहा कि दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे। टैरिफ की अनिश्चितताओं पर नजर बनी हुई है। केंद्रीय बैंक टैरिफ के जोखिम को कम करने की कोशिश में जुटा है। उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि व्हाइट हाउस की नीतियों में अस्पष्टता है लेकिन हम अपनी नीतियों को लेकर स्पष्ट हैं। टैरिफ पर दूसरे से बातचीत के बाद तस्वीर बदलने की संभावना है।
बाजार के लिए कुछ अहम आंकड़े
डोनाल्ड ट्रंप ने सेमीकंडक्टर पर वापस बैन लगा सकते हैं। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 से नीचे बरकरार है। सोने में भी दबाव देखने को मिल रहा है। कॉमेक्स पर $3,400/औंस के नीचे फिसला है। Goldman Sachs का कहना है कि 2025-26 में अमेरिका में महंगाई बढ़ने की आशंका है। डॉलर में कमजोरी की वजह से महंगाई बढ़ने की आशंका है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 54.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 36,933.04 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.91 फीसदी चढ़कर 20,733.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 22,933.04 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 3,355.26 के स्तर पर दिख रहा है।