Uncategorized

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 80,700 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी लुढ़का

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:  सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 80,700 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी लुढ़का

Last Updated on May 8, 2025 9:42, AM by

 

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के चौथे कारोबार दिन आज यानी गुरुवार, 8 मई को शेयर बाजार में कारोबार फ्लैट है। सेंसेक्स करीब 30 अंक गिरकर 80,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट है, ये 24,400 पर कारोबार कर रहा है।

 

ग्लोबल मार्केट में तेजी, दो दिन बाद चढ़े अमेरिकी बाजार

  • एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 83 अंक (0.23%) की तेजी के साथ 36,863 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में 0.46% की तेजी है, ये 2,586 पर है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 247 अंक (1.09%) चढ़कर 22,938.54 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में 26 अंक (0.80%) चढ़कर 3,343
  • पर कारोबार कर रहा है।
  • 7 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 285 अंक (0.70%) चढ़कर 41,114 पर, नैस्डेक कंपोजिट 48 अंक (0.27%) चढ़कर 17,738 पर और S&P 500 इंडेक्स 0.43% चढ़कर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों ने कल ₹9,648 करोड़ का शेयर खरीदा

  • भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। कल यानी 7 मई को विदेशी निवेशकों ने 9,647.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 7,059.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में 28,228.45 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।

कल शेयर बाजार में रही थी तेजी

मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK के भीतर गई एयर स्ट्राइक का असर शेयर बाजार पर नहीं दिखा। बुधवार, 7 मई को सेंसेक्स 106 अंक चढ़कर 80,747 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 35 अंक की तेजी रही। ये 24,414 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स का शेयर 5.20% चढ़ा। बजाज फाइनेंस, जोमैटो, अडाणी पोर्ट्स सहित कुल 8 शेयर 2% तक चढ़कर बंद हुए। जबकि, एशियन पेंट्स में 4% की गिरावट रही। सनफार्मा, ITC, 2% नेस्ले और रिलायंस में 2% तक की गिरावट रही।

वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो में 1.66%, रियल्टी में 1.12%, मीडिया में 1.06% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.18% की तेजी रही। वहीं, FMCG और फार्मा में मामूली गिरावट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top