Last Updated on May 8, 2025 8:45, AM by
Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की तीन कंपनियों, एशियन पेंट, टाइटन और L&T के नतीजे आएंगे। एशियन पेंट का मुनाफा 13% घट सकता है। मार्जिन पर भी दबाव दिख सकता है। वहीं टाइटन के प्रॉफिट में 6% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्जिन में भी सुधार मुमकिन है। इसके साथ ही पिडिलाइट, ब्रिटानिया समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज रिजल्ट पेश करने वाली इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Coal India और Balkrishna Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 8572 करोड़ रुपये से बढ़कर 9604 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 38213 करोड़ रुपये से घटकर 37825 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 11,387.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,790 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 29.8% से बढ़कर 31.2% रही। कंपनी ने 5.15 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया
अमेरिका में Eslicarbazepine Acetate टैबलेट को लॉन्च किया। USFDA से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने टैबलेट को लॉन्च किया
3) UNITED BREWERIES (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 80.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2,131.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,321.3 करोड़ रुपये रही
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 332 करोड़ रुपये से बढ़कर 488 करोड़ रुपये रही
5) SATIN CREDITCARE NETWORK (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 125.3 करोड़ रुपये से घटकर 41 करोड़ रुपये रहा। Q4 में NII 359.8 करोड़ रुपये से घटकर 324.2 करोड़ रुपये रही
वीरेंद्र कुमारे की टीम
1. AARTI INDUSTRIES (GREEN)
शेयर कल 100DEMA के ऊपर बंद हुआ
जून 2024 से बरकरार रेंज क्लीयर हो गई
कल शेयर में 10DEMA से रिवर्सल देखने को मिला
4. BALKRISHNA INDUSTRIES (GREEN)
शेयर का भाव कल फॉलिंग चैनल के पार निकला
कल शेयर में 20DEMA से खरीदारी देखने को मिली