Last Updated on May 8, 2025 7:41, AM by
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट की सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट पर आज इस बात का भी असर दिख सकता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क ब्याज दरें फिर स्थिर रखी हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 105.71 प्वाइंट्स यानी 0.13% की गिरावट के साथ 80746.78 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.14% यानी 34.80 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24414.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी), टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, बायोकॉन, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, दिलीप बिल्डकॉन, आईआईएफएल फाइनेंस, जिंदल स्टेनलेस, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आरईसी और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज आज मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Voltas Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वोल्टास का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 107% बढ़कर ₹241 करोड़ और रेवेन्यू 13.4% उछलकर ₹4,767.6 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं बोर्ड ने प्रति शेयर ₹7 के डिविडेंड की सिफारिश की है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें
सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जनरल अटलांटिक पीई ब्लॉक डील के जरिए केफिन टेक्नोलॉजीज में करीब 6% होल्डिंग हल्की कर सकती है।
एस्ट्रल ने अल-अजीज प्लास्टिक में 100% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई ने स्मैश एंटरटेनमेंट के अधिग्रहण के लिए नजारा टेक्नोलॉजीज की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।
अप्रैल 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा का उत्पादन 20.3% बढ़कर 85,925 यूनिट तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 71,445 यूनिट था। अप्रैल में बिक्री में 17.7% की वृद्धि हुई, जो कुल 80,789 यूनिट रही, और इस दौरान निर्यात 82% बढ़कर 3,381 यूनिट तक पहुंच गया।
सुवेन फार्मास्यूटिकल्स ने अपना नाम बदलकर कोहेन्स लाइफसाइंसेज कर लिया है।
रिलायंस जियो के मार्च 2025 में 21.74 लाख यूजर्स बढ़े, जबकि फरवरी में 17.65 लाख यूजर्स बढ़े थे।
भारती एयरटेल के मार्च 2025 में 12.50 लाख यूजर्स बढ़े, जबकि फरवरी में 15.93 लाख यूजर्स बढ़े थे।
मार्च 2025 में वोडाफोन आइडिया ने 5.41 लाख यूजर्स गंवा दिए, जबकि फरवरी में 20,720 यूजर्स ने वोडा आइडिया को छोड़ा था।
आज ट्रांस इंडिया हाउस इंपेक्स के राइट्स और राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के स्प्लिट की एक्स-डेट है। वहीं ग्रेविटा इंडिया और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट आरईआईटी के इनकम डिस्ट्रिब्यूशन की आज एक्स-डेट है।
आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।