Uncategorized

Stocks to Buy: बढ़ती टेंशन के बीच आज KPR Mill और Paytm समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: बढ़ती टेंशन के बीच आज KPR Mill और Paytm समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on May 8, 2025 7:42, AM by

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा था। हालांकि, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद निवेशक खुलकर खरीदारी करने से बचे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 105.71 अंक यानी 0.13 फीसदी चढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 80,844.63 अंक के ऊपरी स्तर तक गया और 79,937.48 अंक के निचले स्तर तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 34.80 अंक यानी 0.14 फीसदी बढ़कर 24,414.40 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी 24,449.60 के ऊंचे स्तर और 24,220 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा।

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए। इन ठिकानों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी शामिल हैं।

सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इटर्नल, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी गई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Welspun India, CCL Products, Endurance Technologies, KPR Mill, Piramal Enterprises, Paytm और IIFL Finance हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Vishal Mega Mart, Mazagon Dock Shipbuilders, Bharat Dynamics, Swiggy, Adani Transmission, Radico Khaitan और Bombay Burmah Trading Corp. के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top