Best Tips To Identify Stock: अगर आप भी देश की उन करोड़ों जनता की तरह अभी तक जगे हुए हैं. तो समझ लीजिए आपके हाथ एक खास खजाना लगने वाला है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जो आपके करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकता है. शेयर बाजार में सबसे बड़ा सपना होता है. पैसा डबल करना. लेकिन ऐसा तभी मुमकिन है जब आप वक्त रहते उस स्टॉक को पहचान लें जो वाकई उड़ान भरने वाला है. हर मल्टीबैगर शेयर डबल होने से पहले कुछ खास सिग्नल देता है. अगर आप इन सिग्नल को पहचान लें, तो बड़ी कमाई से कोई नहीं रोक सकता.
लगातार बढ़ती बिक्री और मुनाफा
अगर किसी कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे हैं, तो यह एक मजबूत सिग्नल होता है कि कंपनी का बिजनेस अच्छा कर रहा है. ऐसे स्टॉक्स में निवेशक धीरे-धीरे रुचि लेने लगते हैं और मांग बढ़ने से कीमत ऊपर जाती है.
कर्ज में कमी और बैलेंस शीट मजबूत

जिस कंपनी पर ज्यादा कर्ज नहीं है या वो अपने कर्ज को लगातार कम कर रही है, वो भविष्य में तेज ग्रोथ दिखा सकती है. मजबूत बैलेंस शीट वाली कंपनियां बाजार में मंदी के समय भी टिकती हैं और तेजी के समय उछाल मारती हैं.
मैनेजमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड भरोसेमंद हो
)
अच्छे मैनेजमेंट वाली कंपनियां ही लंबी दौड़ में टिकती हैं. अगर कंपनी के टॉप लीडरशिप की छवि साफ है, फैसले स्मार्ट हैं और बिजनेस को सही दिशा में ले जा रहे हैं, तो यह बड़ा पॉजिटिव सिग्नल है.
बड़े निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ना
)
अगर किसी शेयर में म्यूचुअल फंड, FII या DII जैसी बड़ी संस्थाएं निवेश करना शुरू कर दें, तो समझिए कुछ तो खास बात है. ये खिलाड़ी डीप रिसर्च करके ही पैसा लगाते हैं. उनका भरोसा एक मजबूत सिग्नल होता है.
स्टॉक का तकनीकी चार्ट ब्रेकआउट दिखाए
)
टेक्निकल एनालिसिस करने वाले जानते हैं कि ब्रेकआउट, यानी जब स्टॉक किसी लंबे कंसॉलिडेशन के बाद ऊपर की तरफ तेज़ी दिखाता है, तब उसमें नई तेजी शुरू होती है. ऐसे समय पर एंट्री लेना फायदेमंद हो सकता है. तो अगर आप टेक्निकल एनालिसिस को करने में बेहतर नहीं है तो आप जी बिजनेस पर दिखाए जाने वाले शो में जो एक्सपर्ट रिसर्च रिपोर्ट बताते हैं. उसे देखकर सीख सकते हैं.
