Last Updated on May 8, 2025 13:49, PM by
CarTrade Tech Shares: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद यूज्ड कार बेचने वाली ऑनलाइन मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक के शेयर धड़ाम से गिर गए। नतीजे आने से पहले इसके शेयर 7.22 फीसदी उछलकर 1842.00 रुपये पर पहुंच गए थे लेकिन फिर नतीजे आए और इस हाई से यह 8.68 फीसदी टूटकर 1682.05 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयर संभलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1695.75 रुपये के भाव पर है।
CarTrade के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?
मार्च 2025 तिमाही में कारट्रे़ड टेक का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.68 फीसदी उछलकर 169.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 84.66 फीसदी बढ़कर 46.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा महज 1.16 फीसदी बढ़ा है जबकि रेवेन्यू तो 3.80 फीसदी गिरा है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो सालाना आधार पर 68% उछलकर ₹46 करोड़ और मार्जिन 18.9% से बढ़कर 27% पर पहुंच गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 30.85 फीसदी उछलकर 641.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 627.13 फीसदी उछलकर 145.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
कारट्रेड के शेयर निवेशकों के लिए मुनाफा छापने की मशीन साबित हुआ है। पिछले 28 जून 2024 को यह 754.30 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 9 महीने में यह करीब 150 फीसदी उछलकर 21 मार्च 2025 को 1885.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 10 फीसदी डाउनसाइड है।