Markets

Stocks On Broker’s Radar: केईआई इंडस्ट्रीज, एवेन्यू सुपरमार्ट और पॉलीकैब के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Stocks On Broker’s Radar: केईआई इंडस्ट्रीज, एवेन्यू सुपरमार्ट और पॉलीकैब के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Last Updated on May 7, 2025 11:48, AM by

Stocks On Broker’s Radar : केबल और वायर सेक्टर की दिग्गज कंपनी KEI Industries को चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा 34.4% बढ़कर 227 करोड़ रुपये हो जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 168.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 25% बढ़कर 2,915 करोड़ रुपये रही। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर पॉलीकैब और एवन्यु सुपरमार्ट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। पॉलीकैब पर जेफरीज की बुलिश राय है, जबकि एचसीएबीसी ने एवन्यु सुपरमार्ट की रेटिंग घटाई है।

जेफरीज ने पॉलीकैब पर कहा कि Q4 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा हासिल किया है। इस तिमाही में मजबूत बिक्री से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट की भरपाई हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। वहीं FY19 में 18% के मुकाबले अब मार्केट शेयर 26-27% पर नजर आ रहा है। कंपनी की सालाना आधार पर बिक्री और मुनाफा +20/+26% रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इस स्टॉक का टारगेट 6,485 रुपये से बढ़ाकर 7,050 रुपये तय किया है।

MORGAN STANLEY ON KEI INDUSTRIES

मॉर्गन स्टैनली ने केईआई इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस पर उन्होंने ओवरवेट रेटिंग देकर इसका टारगेट 4391 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक Q4 में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। केबल और वायर सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ 35% देखने को मिली। केबल और वायर में एक्सपोर्ट उम्मीद से बेहतर नजर आया। केबल और वायर सेगमेंट में एक्सपोर्ट 2.3x बढ़ा है। घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 21% रहा। ऑपरेटिंग लेवरेज, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन अनुमान से बेहतर देखने को मिला।

एचएसबीसी ने एवन्यू सुपरमार्ट (Dmart) पर कहा कि कंपनी का Q4 में EBITDA अनुमान से कमजोर देखने को मिला। बाजार में कंपिटीशन बढ़ने से कंपनी के मार्जिन पर असर दिखाई दिया। मेट्रो शहरों से मार्जिन में नरमी संभव है। ब्रोकरेज ने इसका FY26/27 का EPS अनुमान 19/21% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस पर रेटिंग को होल्ड से डाउनग्रेड करके रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 4500 रुपये से घटाकर 3500 रुपये तय किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top