Last Updated on May 7, 2025 9:52, AM by
नई दिल्ली: भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए। यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर की गई। सेना ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। इस हमले ये भारतीय शेयर मार्केट भी खुश दिखाई दिया। बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले, लेकिन बाद में इनमें तेजी आ गई।
मंगलवार को सेंसेक्स 80,641.07 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को यह गिरावट के साथ 79,948.80 अंक पर खुला, लेकिन बाद में इसमें तेजी आ गई। सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 145.32 की तेजी के साथ 80,786.39 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 भी 42.20 अंकों की तेजी के साथ 24,421.80 अंक पर था।
मंगलवार को आई थी गिरावट
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 155.77 अंक गिरकर 80,641.07 और निफ्टी 81.55 अंक गिरकर 24,379.60 पर बंद हुआ। बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के कारण मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेक्टोरल आधार पर केवल ऑटो को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक, रियल्टी, एनर्जी, कमोडिटी, पीएसई और फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे।