Last Updated on May 7, 2025 12:02, PM by Pawan
भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में बड़ा बदलाव आने वाला है. अनुमान है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार $6,000 करोड़ से बढ़कर $12,000 करोड़ तक पहुंच जाएगा. हालांकि इस बीच देर रात भारत द्वारा किए गए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक से आज बाजार में गिरावट की उम्मीद दिख रही है. भारत ने देर रात पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किए हैं.
क्या है समझौता?
इस समझौते के तहत भारत के 99% निर्यात पर ब्रिटेन में अब कोई आयात शुल्क नहीं लगेगा, वहीं भारत भी UK से आने वाले 90% आयातों पर टैरिफ में कटौती करेगा. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर को राहत मिलेगी, क्योंकि UK में भारतीय ऑटोमोबाइल पर टैरिफ 100% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा. इसके अलावा, भारत में व्हिस्की और जिन जैसे प्रीमियम ड्रिंक्स पर ड्यूटी को वर्तमान 150% से घटाकर 75% किया जाएगा, जो अगले 10 वर्षों में और घटकर सिर्फ 40% रह जाएगी.
किसे होगा लाभ?
FTA की घोषणा ट्रेड वॉर और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ब्रिटेन के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. भारत के लिए भी यह डील दो बड़े क्षेत्रों में फायदेमंद साबित हो सकती है. श्रम आधारित उद्योगों में एक्सपोर्ट बढ़ने से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकते हैं. भारतीय कंपनियों को ब्रिटिश बाजार में टैक्स फ्री पहुंच मिलने से निर्यात में तेज़ बढ़ोतरी की संभावना है.
कहां तक टूट सकता है निफ्टी?
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद यदि कोई तनावपूर्ण परिस्थिति नहीं बनती, तो बाजार 1-2 दिन में ही रिकवरी कर सकता है. निफ्टी के लिए 23,800-24,000 का स्तर बेहद मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है. यदि यह स्तर टूटता है, तभी कमजोरी का पहला संकेत मिलेगा.
ITI लिमिटेड: कंपनी को भारत नेट प्रोजेक्ट के लिए 1,900 करोड़ रुपये के एडवांस वर्क ऑर्डर मिले हैं.
Prestige Estate: इंदिरापुरम में Prestige City प्रोजेक्ट ने लॉन्च के पहले हफ्ते में ही ₹3,000 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की.
Shriram Finance: कंपनी अपनी सब्सिडियरी SOIPL में ₹500 करोड़ का निवेश करेगी. इसे हाल ही में आरबीआई से 100% स्टेक खरीदने की मंजूरी मिली है.
Navin Fluorine: Chemours कंपनी के साथ समझौता करते हुए Surat में ₹119 करोड़ की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी. यह यूनिट Q1FY27 तक चालू हो जाएगी.
Tata Motors: कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) डिविज़न को अलग करने को मंजूरी दे दी है. लक्ज़री ब्रांड JLR, पैसेंजर सेगमेंट का हिस्सा रहेगा.