Last Updated on May 7, 2025 9:10, AM by
गिफ्ट निफ्टी में निचले स्तरों से करीब 60 प्वाइंट की कमजोरी देखने को मिल रही है । एशिया में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स में तेजी आई। हालांकि कल अमेरिकी बाजारों में करीब एक परसेंट की गिरावट रही थी। दिन के निचले स्तरों पर बाजार बंद हुए । टैरिफ पर ट्रंप के बयान ने दबाव बनाया है। ट्रंप ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में फार्मा पर टैरिफ का ऐलान करेंगे।
दरों पर फैसला आज
ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड आज फैसले लेगा। बाजार को दरों में कटौती की उम्मीद नहीं है।
चीन में बदलेंगे हालात
PBoC ने ब्याज दरों में 0.10% की कटौती की है जबकि PBoC ने रिजर्व रिक्वायरमेंट रेश्यो (RRR) में भी 0.50% की कटौती की।
तनाव में तपा सोना!
एक दिन में करीब 3% दाम चढ़े। COMEX पर सोने का भाव $3400 के पार निकला है। MCX पर भी कल `97000 के पार दाम निकले है। करीब 10 दिनों की ऊंचाई पर भाव पहुंचे। सेफ हेवन खरीदारी से कीमतों को सपोर्ट मिला। आज ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड
फैसला लेगा।
एशियाई बाजार
इस बीच आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 62.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.05 फीसदी की मामली गिरावट के साथ 36,813.78 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी टूटकर 20,518.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 22,959.76 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.31 फीसदी कीबढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 3,336.62 के स्तर पर दिख रहा है।