Last Updated on May 7, 2025 7:38, AM by
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। बैंकिंग और पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के कारण ऐसा हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स दो दिन की बढ़त को रोकते हुए 155.77 अंक यानी 0.19 फीसदी गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 315.81 अंक टूटकर 80,481.03 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 81.55 अंक यानी 0.33 फीसदी फिसलकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और मारुति के शेयरों में तेजी का रुख रहा था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें CCL Products, Poly Medicure, Chambal Fertilisers, Godrej Agrovet, Ceat, Newgen Software और R R Kabel हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Bank of Baroda, Sonata Software, Vedant Fashions, Union Bank India, Niva Bupa Health Insurance, Bank of India और Railtel Corp के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई