Uncategorized

Q4 Results: ऑटो कंपनी को ₹66 करोड़ का मुनाफा, हर शेयर पर 85% डिविडेंड का ऐलान

Q4 Results: ऑटो कंपनी को ₹66 करोड़ का मुनाफा, हर शेयर पर 85% डिविडेंड का ऐलान

 

JBM Auto Q4 Results, Dividend: देश की लीडिंग ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी जेबीएम ऑटो (JBM Auto) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. चौथी तिमाही में मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही, कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 85 फीसदी फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) का ऐलान किया है. ऑटो स्टॉक मंगलवार (6 मई) को 1.24 फीसदी गिरकर 683.40 रुपये पर बंद हुआ है.

JBM Auto Q4 Results

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की मार्च तिमाही में JBM Auto का मुनाफा 20.21 फीसदी बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 54.90 करोड़ रुपये था. वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी की आय 10.75 फीसदी चढ़कर 1,645.70 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल इस तिमाही में आय 1,485.95 करोड़ रुपये थी.

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का EBIDTA यानी कामकाजी मुनाफा 20.56 फीसदी बढ़कर 213.60 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में 177.18 करोड़ रुपये था. कंपनी का मार्जिन 11.5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी रहा.

    • OEM और टूल रूम डिवीजन में मजबूत ऑर्डर बुक जो कंपनी की विकास गति को बनाए रखने में योगदान देगा.

 

    • पीएम ई-बस सेवा योजना-2 ( PM e-bus Seva Scheme-2 w) के तहत 1021 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला, जिसका अनुमानित ऑर्डर मूल्य 5,500 करोड़ रुपये है.

 

    • भारत मोबिलिटी शो 2025 (Bharat Mobility Show 2025) में लग्जरी इलेक्ट्रिक स्लीपर कोच, इंटरसिटी बस, मेडिकल मोबाइल यूनिट और टरमैक कोच सहित नई इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च कीं.

 

    • रेवाड़ी, सोनीपत, हिसार, रोहतक और अंबाला सहित हरियाणा के विभिन्न शहरों में जेबीएम इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई.

 

    • मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को इलेक्ट्रिक स्टाफ बस और कर्मचारियों के परिवहन के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को शटल बस दी गई.

 

    • अपोलो सीवी अवॉर्ड्स (Apollo CV Awards) में जेबीएम गैलेक्सी इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच (JBM Galaxy Electric Luxury Coach) को ‘कोच ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया.

 

JBM Auto Dividend

जेबीएम ऑटो के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 0.85 रुपये यानी 85% फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है.

JBM Auto Share Price

जेबीएम ऑटो स्टॉक का 52 वीक हाई 1,169.23 रुपये है और लो 489.30 रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो इस साल शेयर अब तक 11.61 फीसदी तक करेक्ट हुआ है. जबकि बीते 6 महीने में यह 16.27 फीसदी और पिछले एक साल में 28.87 फीसदी तक गिरा है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 64.23 फीसदी, 3 साल में 161.79 फीसदी और पिछले 5 साल में 2172.70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top