Last Updated on May 6, 2025 15:10, PM by Pawan
PSU Bank Stock: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद शेयर में 10% का लोअर सर्किट लग गया है. Q4 में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम -6.6% की गिरावट के साथ 11020 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.7% ग्रोथ के साथ 8132 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में 10% की तेजी रही और यह 5048 करोड़ रुपए रहा. बता दें कि लोअर सर्किट के साथ यह शेयर 224 रुपए (Bank of Baroda Share Price) पर है.
