Last Updated on May 6, 2025 15:16, PM by
Alembic Pharma Q4 Results, Dividend: BSE 500 इंडेक्स में शामिल फार्मा कंपनी Alembic Pharma ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में फार्मा कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. जबकि आया में बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए 550% डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. मंगलवार (6 मई) को शेयर 1.93 फीसदी गिरावट के साथ 886.45 रुपये पर है.