Markets

कॉफी कंपनी CCL Products के निवेशक निहाल, Q4 में 56% बढ़ा मुनाफा तो शेयरों में आई 15% की तेजी

कॉफी कंपनी CCL Products के निवेशक निहाल, Q4 में 56% बढ़ा मुनाफा तो शेयरों में आई 15% की तेजी

Last Updated on May 6, 2025 14:49, PM by Pawan

Why CCL Products Shares Rocketed: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आज सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयरों की भी खरीदारी बढ़ गई और यह रॉकेट बन गया। मार्च 2025 तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का मुनाफा सालाना आधार पर 56 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू 15 फीसदी उछले तो निवेशक चहक उठे। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते शेयर 15 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 13.55 फीसदी की तेजी के साथ 674.80 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 15.60 फीसदी के उछाल के साथ 687.00 रुपये पर पहुंच गया था।

CCL Products के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

मार्च 2025 तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.02 फीसदी उछलकर 835.85 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 56.19 फीसदी बढ़कर 101.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.03 फीसदी उछलकर 3105.75 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 24.10 फीसदी उछलकर 310.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयर पिछले साल 4 सितंबर 2024 को 854.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने में यह 44 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 475.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 42 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 21 फीसदी डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top