Last Updated on May 6, 2025 13:44, PM by
Why Bombay Dyeing Shares Fall: मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे ने आज बॉम्बे डाईंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों को बुरी तरह तोड़ दिया। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 83 फीसदी की गिरावट पर शेयर धड़ाम से गिर गए। धड़ाधड़ बिकवाली के चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह भी काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.09 फीसदी की गिरावट के साथ 128.70 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 5.12 फीसदी की गिरावट के साथ 126.00 रुपये पर आ गया था।
Bombay Dyeing के कारोबारी नतीजे की खास बातें
मार्च 2025 तिमाही में बॉम्बे डाईंग का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.68 फीसदी फिसलकर 359.02 रुपये और शुद्ध मुनाफा 82.71 फीसदी फिसलकर 11.48 करोड़ रुपये पर आ गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.92 फीसदी फिसलकर 1,605.43 रुपये और शुद्ध मुनाफा 83.38 फीसदी फिसलकर 490.14 करोड़ रुपये पर आ गया। अब डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.20 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
बॉम्बे डाईंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर पिछले साल 21 अक्टूबर 2024 को 256.25 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच महीने से कम समय में यह 54 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 117.25 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 10 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 49 फीसदी से अधिक डाउनसाइड