Markets

Indian Hotels Share: मुनाफे में जोरदार उछाल के बाद भी जेफरीज ने टारगेट प्राइस में कटौती, शेयर 3% से ज्यादा टूटा

Indian Hotels Share: मुनाफे में जोरदार उछाल के बाद भी जेफरीज ने टारगेट प्राइस में कटौती, शेयर 3% से ज्यादा टूटा

Last Updated on May 6, 2025 10:02, AM by

Indian Hotels Share Price: चौथी तिमाही में इंडियन होटल का मुनाफा 25% बढ़ा है जबकि रेवेन्यू में 27% का उछाल देखने को मिला। EBITDA में 30% की  ग्रोथ दिखी। साथ ही कंपनी के मार्जिन में भी  सुधार दिखा। बावजूद इसके आज स्टॉक खुलते ही 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। दरअसल, जेफरीज ने स्टॉक पर खरीद की राय बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है।

09: 23 बजे के आसपास एनएसई पर इंडियन होटल का शेयर 26.20  रुपये यानी 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ 775.70 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।

जेफरीज ने इंडियन होटल्स (INDIAN HOTELS) पर “Buy” की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है। जेफरीज का कहना है कि Q4 में अनुमान के मुताबिक मजबूत नतीजे रहे है। होटल सेक्टर को लेकर आउटलुक पॉजिटिव हुआ है। डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस कायम है। FY25-28 में 16-18% EBITDA/मुनाफा ग्रोथ संभव है। जेफरीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस से 1000 रुपये प्रति शेयर से 980 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

 

बता दें कि मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 522.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 417.76 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 27.3 फीसदी बढ़कर 2,425.14 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,905.34 करोड़ रुपये था। Indian Hotels Company Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत चटवाल ​​का कहना है, “यह लगातार 12वीं तिमाही रही, जिसमें हमारा प्रदर्शन शानदार रहा।” पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 8334.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6768.75 करोड़ रुपये था।

इंडियन होटल्स कंपनी के बोर्ड ने 2.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में मेंबर्स की मंजूरी ली जाएगी। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1.75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top